पूर्व सैनिक ने जनमानस की सेवा उठाया बीड़ा
डोईवाला
संजय राठौर
पूर्व सैनिक ने जनमानस की सेवा उठाया बीड़ा।
डोईवाला नगर पालिका परिषद केशवपुरी से वार्ड नंबर 11 से मुन्ना लाल फौजी भाई के नाम से मशहूर निर्दलीय प्रत्याशी ने वार्ड में ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली अपने लिए मांगे वोट।
मुन्ना लाल फौजी भाई ने कहा कि अगर वार्ड की जनता मुझे अपना अमूल्य वोट देकर मुझे जीताती है और नगर पालिका बोर्ड का सदस्य बनाती है तो सर्व प्रथम मैं इस बस्ती से नशा खोरी के खिलाफ अभियान चलाकर वार्ड को नशा मुक्त बनाऊंगा और यहां की समस्या बिजली, पानी ,सड़क समस्या को दूर कर जनता की सेवा करूंगा। यहां की जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है और मैं अपील करता हूं कि मेरा चुनावी निशान वायुयान पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाएं।