पौराणिक माघ मेला का शुभारंभ

देहरादून/उत्तरकाशी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व उत्तराखंड के राज्य मंत्री धाम सिंह रावत द्वारा आज उत्तरकाशी में पौराणिक माघ मेले का शुभारम्भ सयुंक्त रूप से किया गया। 9 दिनों तक चलने वाले इस पौराणिक व धार्मिक माघ मेले का आयोजन प्रतिवर्ष जिला पंचायत विभाग करता है। मकर संक्रांति के अवसर पर इस मेले में स्थानीय गावों के दर्जनों देवी देवताओं की डोली सुबह सुबह गंगा स्नान के बाद मेले प्रांगण में आती है। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मेले में देवी देवताओं की डोली के साथ ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हैं।
मेले का उदघाटन धार्मिक रूप से कंदर देवता व हरि महाराज जी की डोली करती है। उसके बाद मुख्य अतिथि मेले का शुुभारम्भ करते है। माघ मेले का शुभारंभ आज 14 जनवरी को देवी देवताओं की डोली के बाद मुख्य अतिथियों ने किया। मेले में गंगा विचार मंच व नमामि गंगे व नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से गंगा स्वच्छता के लिए स्टाल लगाया गया व जनता को जागरुक करने के लिए गंगा स्वच्छता पर लघु फिल्मे व गाने के साथ पम्फलेट बांटे गए। मेले में दर्जनों सरकारी विभागों ने सरकार की योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम में गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चैहान, गढ़वाल मंडल विकास निगम के डायरेक्टर लोकेन्द्र सिंह बिष्ट सहित कई्र लोग उपस्थित रहे।