तुर्की में भूकंप आने के 28 घंटे बाद इमारत के मलबे में दबी मां-बेटी

अंकारा। तुर्की में भूकंप आने के 28 घंटे बाद इमारत के मलबे में दबी मां-बेटी को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। तुर्की के एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 का भूकंप आया था। इससे मरने वालों की संख्या रविवार तक बढ़कर 31 हो गई और घायलों की संख्या 1,556 तक पहुंच गई है। रविवार को मुस्तफा पास जिले में बचाव दल लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद में सर्च अभियान चला रहा था कि एक इमारत के मलबे से आवाज आई।