वन आरक्षी भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने फूंकी डिग्री की प्रतियां


देहरादून। वन आरक्षी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर आंदोलनरत छात्रों की ओर से विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी डिग्री की प्रतियां जलाई गई।शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन स्थल परेड ग्राउंड से तमाम अभ्यर्थियों नारेबाजी करते हुए लैंसडाउन चौक पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार और अधीनस्थ चयन आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी डिग्री की प्रतियां जलाई। उन्होंने मांग रखी कि तत्काल वर्तमान परीक्षा को निरस्त किया जाय। और नई परीक्षा 100 दिनों के भीतर आयोजित करायी जाए। बता दें कि सोमवार को बेरोजगार अभ्यर्थियों की ओर से अपने छः सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया गया था। इस मौके पर प्रदर्शन में अनूप पोखरियाल, रमेश राणा, हरेन, मातबर नेगी, रोबिन, प्रदीप, युद्धवीर, संदीप, बॉबी, रघुवीर तंवर, संतोष जुटियाल, सरिता, प्रदीप सिंह, नेहा शर्मा, शिखा उनियाल और पंकज जेठा आदि मौजूद रहे।