कोरोना वायरस से कुल 28 लोग अब तक पीड़ित पाए गए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्‍ली, । कोरोना वायरस के भारत में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, ऐसे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ-साथ सभी राज्‍य सर्तक हो गए हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। इस बैठक में दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन भी शामिल हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि दिल्ली के केस में हमें पता चला कि पीड़ित कम से कम 66 लोगों के संपर्क में आए थे। उनके आगरा में परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इटली से आए टूरिस्ट ग्रुप के 16 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं, इनमें एक भारतीय को भी कोरोना पीड़ित पाया गया है। इन सभी को आईटीबीपी के कैंप में शिफ्ट किया गया है।