स्थायी राजधानी को लेकर यूकेडी निकलेगी ललकार रैली गैरसैंण को पूर्णकालिक राजधानी घोषित करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल (यूकेडी) गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिये सरकार के खिलाफ ललकार रैली निकलेगी। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने बताया कि दल अपना संघर्ष जारी रखे हुए अंतिम लड़ाई को अंजाम देगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को पूर्णकालीन राजधानी बनाने के लिए उक्रांद देहरादून में 15 मार्च को कार और मोटर साइकिल की ललकार रैली निकालेगा। कार्यक्रम को संरक्षक बीडी रतूडी की अध्यक्षता में बनाया गया है। ललकार रैली पार्टी कार्यालय कचहरी रोड़ देहरादून से प्रातः 10 बजे शुरू होगी। जो धर्मपुर होते 6 नंबर पुलिया, तूनवाल, मिंयावाला, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिस्पना पुल, धर्मपुर,माता मंदिर मार्ग होते बंगाली कोठी, मोथोरोवाला, कारगी चौक से विद्याविहार, इंद्रेश हॉस्पिटल, लालपुल, मंडी,जी एम एस रोड़, बल्लूपुर होते चकराता रोड़ घंटाघर, एसलेहाल, परेड ग्राउंड होते हुये शहीद स्मारक कचहरी परिसर देहरादून में समाप्त होगी। वहीं इस बैठक में बहादुर सिंह रावत, विजय बौड़ाई, अशोक नेगी, कैप्टेन एस सजवाण, विपिन रावत, भगवती डबराल सुरेंद्र बुटोला आदि मौजूद रहे।