मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ

 देहरादून उत्तराखंड के सभी जिलों के सरकारी  स्कूलों के 8वीं कक्षा तक के करीब 7 लाख बच्चों को “मिड-डे-मील योजना” के तहत हफ्ते में एक दिन पौष्टिक मीठा दूध उपलब्ध होगा। और उनको सरकार द्वारा उचित_पोषण_सुरक्षित_बचपन के संकल्प को पूरा करने के लिए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत”ने मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना” का  शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री् ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सुंदर भोजन की भी मिल रहा है जिस सेे बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा इस मौके पर  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे वाह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत विधायक धन सिंह नेगी महापौर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद थे