राजधानी देहरादून में क्विक रिस्पांस टीम तैनात
देहरादून। राजधानी देहरादून में भी क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। देहरादून में वाहनों के लिए सघन चेकिंग छेड़ दिया गया है। हर आने जाने वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल को संवेदनशील माना है। इन चार जिलों में सरकार तीन मई तक लॉकडाउन के तहत पाबंदियां बरकार रखने पर विचार कर रही है। केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद अन्य नौ जिलों में लॉकडाउन के तहत आंशिक राहत देने की कार्ययोजना बनेगी। अभी यह निर्णय नहीं हुआ कि सरकार 20 अप्रैल से पहले इन जिलों में राहत देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी या फिर केंद्र से आने वाले निर्देश के बाद रणनीति तैयार करेगी। बुधवार को भी रोज की तरह सुबह सात बजे से दुकानें खुलीं। राजधानी देहरादून में बाजार में भीड़भाड़ नजर नहीं आई।