समाजसेवी शोभित बौड़ाई पहुंचा रहे हैं जरूरतमंदों तक भोजन


देहरादून। करोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। वहीं निम्न वर्ग पर इसका सबसे बड़ा असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में तमाम समाजसेवी और सामाजिक संगठन आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी शोभित बौड़ाई अपनी टीम के साथ बीते एक महीने से लगातार प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही है। समाजसेवी बौड़ाई के नेतृत्व में मसूरी में हाथीपावं सहित देहरादून के तमाम इलाक़ों में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। बौड़ाई की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को सूखा राशन व पके भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। शोभित बौड़ाई ने बताया कि वह पिछले 1 माह से लगातार जरूरतमंदों में भोजन और राशन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी लाॅकडाउन की स्थिति में वह जरूरतमंदों को लगातार भोजन वितरण का कार्य जारी रखेंगे।