नौकरियों के आवेदन शुरू लेकिन पंजीकरण कैसे करें सरकार…

नौकरियों के आवेदन शुरू लेकिन पंजीकरण कैसे करें सरकार
सेवायोजन कार्यालय बंद होने के चलते पंजीकरण मे आ रही हैं खासा परेशानीयां
ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी भी कम लोगों तक सीमित
देहरादून। एक ओर चाइनीस वायरस ने पूरी अर्थव्यवस्था को पलीता लगाने का काम किया है। तो वहीं दूसरी ओर नई नौकरियों की आस लगाए बैठे युवाओं की उम्मीदों को तोड़ने का काम भी किया है। हालात ऐसे हैं कि न तो सरकारी नौकरियों की उम्मीद नजर आ रही है और ना ही प्राइवेट नौकरियों में कोई उछाल आने के संकेत हैं। अगर ऐसे ही रहा तो निश्चित ही हालत बद से बदतर होते जाएंगे और प्रदेश एक बड़े कर्ज तले दब जाएगा। धीरे-धीरे होते अनलॉक के साथ ही उम्मीदों का बाजार जब सजने लगा तो एक राहत भरी खबर अखबारों में तैरने लगी। यह कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्थगित की गई आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर रहा है। ऐसे में निश्चित ही यह खबर राज्य में सरकारी नौकरियों की आस लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। प्रक्रिया शुरू होने की खबर मिलते ही तमाम बेरोजगार युवा सेवायोजन कार्यालय अपना पंजीयन करवाने पहुंचने लगे। लेकिन कार्यालय में किसी भी प्रकार का कार्य न होने के चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। पंजीकरण के लिए आए हुए लोगों का कहना था कि उनके पास यह जानकारी थी कि कम स्टाफ के साथ विभाग कार्य कर रहे हैं। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद भी यहां कार्य न होना उनके साथ एक भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल दौर में सरकारी नौकरियों को लेकर विभागों का गैर जिम्मेदाराना रवैया काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक रेशम, निरीक्षक रेशम के पदों के लिए 27 जून, कनिष्ठ अभियंता सिविल के पदों के लिए 29 जून और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर 22 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। साथ ही आगामी कुछ महीनों में और भी विभागों में भर्तियां आने की बात कही जा रही है। तो ऐसे में सेवायोजन कार्यालय में कार्य ठप होने से तमाम बेरोजगार युवा चिंतित और परेशान दिखे। उन्होंने कार्यालय में जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

यहां करें अपना ऑनलाइन पंजीकरण –
सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन या नवीनीकरण के लिए पंजीयन पोर्टल www.edistrict.uk.gov.in लॉगिन करके पंजीयन कर सकते हैं। जिसके लिए स्वप्रमाणित 300kb से कम साइज के पीडीएफ दस्तावेजों को अपलोड करें। नए पंजीकरण के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षिक योग्यता और दिव्यांगता की दशा में दिव्यांग का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वहीं विभाग की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 कार्यालय बंदी के कारण जनवरी 2020 व बाद में नवीनीकरण होने वाले पंजीयन कार्ड की नवीनीकरण तिथि को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।