मेरे खिलाफ मुकदमा करना सरकार और पुलिस की साजिश : रविन्द्र
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने बयान जारी करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके किए गए धरने प्रदर्शन पर पुलिस की ओर से मुकदमा लिखा जाना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि एक सोची समझी साजिश लगती है। उन्होंने कहा कि उनके प्रदर्शन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके बाद वह एसपी सिटी को फॉरवर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी की ओर आश्वस्त किया गया कि आप निश्चिंत रहें वह यह रिपोर्ट मंगवा लेंगी। रविंद्र का कहना है कि मेरा या फिर मेरे किसी भी सहयोगी की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझ पर मुकदमा लिख दिया है। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पुलिस प्रशासन किसी दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते उन्होंने सभी प्रकार की फॉर्मेलिटी पूरी करने की कोशिश की। साथ ही इसकी एक सूचना एसपी ट्रैफिक को भी दी गई। फिर इसमें पार्टी या उसके किसी कार्यकर्ता की क्या गलती है। उन्होंने कहा कि वे जनहित के लिए इस प्रकार के मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने एक प्रतिनिधिमंडल सहित एसपी सिटी से मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगे।