मनमानी ट्यूशन फीस को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे अभिभावक

संदीप ढौंडियाल
देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट और शासनादेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान अभिभावकों को हो रही असुविधा को ध्यान मे रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने वाले स्कूल ही अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के अधिकारी होंगे। लेकिन हालात यह हैं कि स्कूलों ने आदेश की आड़ लेकर विभिन्न मदों मे ली जाने वाली फीस को ही ट्यूशन फीस बना कर अभिभावकों पर फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही कुछ स्कूलों ने 15 जुलाई तक फीस जमा करने और नए सिरे से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फरमान तक जारी कर दिया है। जिसको लेकर अभिभावकों में बेहद रोष और फीस को लेकर असमंजस की स्तिथि पैदा हो गयी है। वहीं ऐसे कई मामले मिलने के बाद देहरादून के विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों की ओर से नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) को लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने निर्णय लिया है की सभी शिकायतों पर विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लेकर एक सामुहिक शिकायती पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी (नोडल अधिकारी) को सौंपा जाएगा। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं बंद किये जाने व मनमानी फीस पर स्पष्टीकरण हेतु मांग की जाएगी।