गढ़वाल में कोरोना का कहर..गांव और बाजार सील, 25 जुलाई तक घरों में ही रहेंगे

देहरादून ।पौड़ी गढ़वाल के नौली बूंग गांव की पूरी आबादी 25 जुलाई तक होम क्वारेंटीन रहेगी। लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगी है। प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों में ही रहेंगे। गांव में 450 लोगों की आबादी है, जिन्हें 12 जुलाई से 25 जुलाई तक घर में रहने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी, ये भी बताते हैं। कल्जीखाल विकासखंड के इस गांव में लगातार 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित मिले लोगों को श्रीकोट के कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरे गांव की आबादी को होम क्वारेंटीन रहने के निर्देश दिए हैं। नौली बूंग गांव और जाखखाली बाजार को सील किया जा रहा है।