उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून सहित सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। बुधवार के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान पिथौरागढ़ और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। अलर्ट को देखते हुए शासन ने जिलाधिकारियों को सजग रहने को कहा है।

इस बीच सड़कों पर भूस्खलन की मार जारी है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर दोपहर बाद यातायात सुचारु हो गया, लेकिन रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे पर तीन दिन से यातायात बाधित है। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद हैं। पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाले थल -मुनस्यारी, तवाघाट-लिपुलेख मार्ग, नाचनी-बांसबगड़ मार्ग पर भी आवाजाही नहीं हो पा रही है। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा को पार कर गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। टिहरी में भूस्‍खलन के कारण सात लिंक रोड बंद है। गंगोत्री राजमार्ग पर सेलुपानी में पहाड़ी से बोल्डर आने पर राजमार्ग कुछ देर बाधित रहा।

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर तपोवन से शिवपुरी के बीच भूस्‍खलन, पोकलैंड मशीन दबी 

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर तपोवन से शिवपुरी के बीच रात्रि हुई बारिश के चलते राजमार्ग पर कई जगह बोल्डर आ गए हैं। जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। यहां एक स्थान पर भारी-भरकम चट्टान टूटने से उसके नीचे एक पोकलैंड मशीन भी दब गई है। हालांकि,  इन दिनों ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी में मार्ग टूटा होने के कारण यातायात बंद है। मगर, ऋषिकेश से कौड़ियाला तक यातायात संचालित हो रहा है। मंगलवार रात्रि हुई बारिश के कारण यहां करीब आधा दर्जन स्थानों पर चट्टाने टूटने से मार्ग बाधित गया है। जिससे तपोवन से शिवपुरी, गूलर, कौड़ियाला और व्यासी के बीच वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि अभी मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। चार से 5 घंटे के भीतर मार्ग सुचारु होने की उम्मीद है।

ऋषिकेश में बारिश से बीन नदी में आया उफान 

ऋषिकेश में पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश से बीन नदी में उफान आ गया है। ऋषिकेश चीला मार्ग पर स्थित इस नदी में अत्यधिक पानी आने से ऋषिकेश का चीला के जरिये हरिद्वार से सड़क संपर्क कट गया है। यमकेश्वर प्रखंड के डांडा मंडल और किमसार क्षेत्र का भी ऋषिकेश से सड़क संपर्क कट गया है। नदी के दोनों और हरिद्वार और ऋषिकेश की दिशा में वाहन लौट रहे हैं। ऋषिकेश के बैराज स्थित पुलिस और वन विभाग के बैरियर से चीला की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत आने वाली इस नदी में यमकेश्वर क्षेत्र के बरसाती नाले मिलते हैं। इससे आगे घासीराम स्रोत में भी पानी आ गया है। रेंजर धीर सिंह ने बताया कि यहां वन कर्मियों को तैनात किया गया है। जो वहां से जोखिम उठाकर आगे बढ़ने वाले सभी वाहन चालकों को रोक रहे हैं। जल स्तर कम होने पर ही यहां यातायात खोला जाएगा।