गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा

देहरादून। सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार एक तरफ प्राथमिकता के साथ प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है। तो वहीं, आईटीडीए (इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) की ओर से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन और देहरादून के विधानसभा भवन के बीच भी ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बता दें, देहरादून और गैरसैंण विधानसभा भवन के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी स्थापित होने से अब भविष्य में विधानसभा सत्र या कैबिनेट बैठक के दौरान देहरादून से गैरसैंण तक फाइलों का बोझ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इससे गैरसैंण के स्थानीय लोगों को भी बेहतर इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी। आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि ई-ऑफिस कनेक्टिविटी के लिए देश की जानी मानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा गैरसैंण में अपने टावर स्थापित कर दिए गए हैं। वहीं, आइटीडीए की ओर से भी ई-ऑफिस कनेक्टिविटी को लेकर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिससे आने वाले समय में आसानी से देहरादून और गैरसैंण विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी स्थापित की जा सकेगी।