दून के दो नशा तस्कर उत्तरकाशी में गिरफ्तार

देहरादून। राज्य में नशा तस्करी का आलम कितने चरम पर है इसकी बानगी बीती शाम उत्तकाशी जनपद में सामने आयी है जहंा पुलिस ने देहरादून के दो नशा तस्करों को दबोच कर उनसे भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीती शाम थाना मोरी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में चरस सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी चेकनाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को जरमोला टाप के समीप बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास सेे 950 ग्राम चरस बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होेने अपना नाम अब्दुल लतीफ पुत्र कासिम निवासी छोटा भारूवाला थाना क्लेमेनटाउन व इसरार पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तेलीवाला देहरादून बताया। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।