पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक वन विभाग ने लगाए पिंजरे
पिथौरागढ़। पपदेव क्षेत्र में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, गुलदार के आतंक से वन विभाग भी सकते में है। बीते दिनों वन विभाग ने इस इलाके में एक गुलदार को मार गिराया था, लेकिन उसके बाद भी एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। गुलदार के हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसे देखेते हुए वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं। साथ गुलदार के हर मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है।
पिथौरागढ़ के पपदेव क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आंतक बढ़ता जा रहा है। बीते हफ्ते सुकौली में गुलदार को जब वन विभाग ने मार गिराया था। जिसके बाद दावा किया गया था कि आदमखोर का अंत हो गया है, लेकिन उसके बाद भी गुलदार का हमले जारी है। दो दिन पहले ही घास काटने गयी पपदेव गांव की एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार डाला।घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। वहीं, वन विभाग भी अब अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने पपदेव क्षेत्र के लोगों से देर रात घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए जरूरी प्रयास भी तेज कर दिए है। वन विभाग का कहना है जिस गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया है, वो आदमखोर गुलदार है या नहीं इसकी पहचान की जा रही है। जिसके बाद ही गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए उच्च अधिकारियों से पत्रचार किया जाएगा।