साइकिल घोटाला प्रकरण में आम आदमी पार्टी ने पल्ला झाड़ा

देहरादून। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से गैर श्रमिकों को साइकिल बांटने के मामले में हुए घोटाले में आम आदमी पार्टी को घसीटे जाने से पार्टी पदाधिकारियों ने कड़ा एतराज जताया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह आनंद का कहना है कि साइकिल घोटाले में पार्टी के किसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता का लेना कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता आनंद का आरोप है कि यह पार्टी को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है। इतना ही नहीं प्रदेश प्रवक्ता ने श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मुलाकात कर इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। बता दें कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से साइकलें बांटने को लेकर घोटाले की बात सामने आ रही है। जिस कार्यक्रम में साइकिलें वितरित जा रही है उसमें कुछ लोग आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर साइकिल बांटते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी को घसीटे जाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह आनंद का कहना है कि आप राज्य में ना तो सत्ता पर काबिज है और ना ही उसे बोर्ड की ओर से साइकिले बांटने का कोई अधिकार है। जो लोग कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने नजर आ रहे हैं वे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी नहीं है ।प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद का कहना है कि यह भाजपा की सोची समझी साजिश है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के चिन्ह वाली टोपिया खरीद कर पहले तो उन्हें अपने ही पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को पहनाया और फिर साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया। पार्टी प्रदेश आनंद का कहना है कि उनकी इस संबंध में श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से भी वार्ता हुई है और श्रम मंत्री से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही घोटाले के आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता आनंद का यह भी कहना है कि यदि इस प्रकरण में पार्टी को घसीटने की कोशिश की गई तो पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार, भाजपा की होगी।