शरद पूर्णिमा के अवसर पर गोरखा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को जौ, दही एवं चावल का टीका लगाकर उनके साथ दशहरा पर्व मनाया

देहरादून।।शरद पूर्णिमा के अवसर पर गोरखा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को जौ, दही एवं चावल का टीका लगाकर उनके साथ दशहरा पर्व मनाया। दशहरा पर्व गोरखा समाज द्वारा पांच दिन तक मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने गोरखा समाज के लोगों को दशहरे के पर्व एवं शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी के जीवन में उमंग और खुशियां लेकर आये। त्योहार हमारे जीवन में सौहार्द एवं भाईचारे के प्रतीक होते हैं।
इस अवसर पर गोरखा कल्याण परिषद् के अध्यक्ष श्री टी.डी. भूटिया, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाही, गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम थापा, श्री टेकू थापा, श्रीमती मीनू क्षेत्री, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती प्रभा शाह, आदि उपस्थित थे।