चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर के घर किया हाथ साफ

देहरादून। आईटीबीपी इंस्पेक्टर के आवास को चोरों द्वारा खंगाले जाने से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवाल खडे होने लगे है। चोरों के राजधानी दून में हौसले इतने बुलंद है कि चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर के सरकारी आवास को ही खंगाल दिया है। इतना ही नहीं चोर कीमती जेवरात और नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आइटीबीपी सरकारी आवास में लॉकडाउन के दौरान इंस्पेक्टर के घर से लाखों के कीमती ज्वेलरी और नकदी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आईटीबीपी के अफसरों के हस्तक्षेप के बाद घटना का संज्ञान लिया है। हालांकि, मामला मार्च महीने में लॉकडाउन के दरमियान होने के चलते जांच करने में मुश्किलें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक आइटीबीपी के सरकारी आवास में चोरी की घटना की जानकारी इंस्पेक्टर के परिवार को उस समय चला, जब परिवार के लोग सितंबर महीने के अंत में चमोली गांव से वापस सरकारी आवास पर लौटे। वापस आने पर पता चला कि घर का ताला तोड़ कीमती सामान चुराया गया है। ऐसे कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है। जिसके बाद आइटीबीपी ऑफिसर के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बसंत विहार पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना 23 मार्च लॉकडाउन के बाद की बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस को दी। चोरों ने घर रखे सोने के गले का हार, टॉप्स अंगूठी समेत साढ़े चार हजार रुपये से भरा गुल्लक पर हाथ साफ किया गया है। पुलिस के मुताबिक आइटीबीपी के घटना के पहले समय से ही राज्य से बाहर पोस्टेड हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।