सचिव, स्वास्थ्य उत्तराखण्ड श्री अमित नेगी ने जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर एवं अन्य अधिकारियों के साथ आगामी कुम्भ मेले के दौरान कोविड-19 व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक ली
हरिद्वार। सचिव, स्वास्थ्य उत्तराखण्ड श्री अमित नेगी ने जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर एवं अन्य अधिकारियों के साथ आगामी कुम्भ मेले के दौरान कोविड-19 व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक ली।
स्वास्थ्य सचिव ने आगामी कुंभ के दौरान कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए कुम्भ मेला प्रशासन एवं हरिद्वार जिला प्रशासन को आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीमवर्क के रूप में कार्य करें, जिससे कुंभ मेला सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
श्री नेगी ने कहा कि आगामी कुंभ में कोविड 19 के प्रसार को रोकने, लोगों को जागरूक करने के लिए वालंटियर/होटल कर्मियों/आश्रम संचालकों आदि को इस संबंध में टेªनिंग दी जाए। प्रत्येक व्यवसायी/दुकानदार/आश्रम/धर्मशा
स्वास्थ्य सचिव ने मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं कोरोना के संकट को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कोविड केयर सेंटर की स्थापना संबंधी आवश्यक कार्य पूर्णं कर लिये जाएं। कोविड केयर संेटर स्थापना में यह ध्यान रखा जाए कि ज्यादा भीड़-भाड एवं संकरी जगहों पर इनकी स्थापना से बचा जाए, क्योंकि ऐसी जगहों पर एम्बुलेंस इत्यादि को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडे़गा। साथ ही छोटेे सीसीसी की अपेक्षा अधिक क्षमता वाले भवनों/आश्रमों/धर्मशालाओं आदि को सीसीसी के रूप में प्रयोग करें, जिससे मानव संसाधन अधिक न लगाने पडें। उन्होंने कहा कि समय कम है, इसलिए अधिक तत्परता से कार्य करना होगा। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन, कुंभ मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बैठक कर कार्य योजना बनाने को कहा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान वालंटियर्स को जैकेट, आईडी कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे। वालंटियर को समुचित ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को, वालंटियर कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जागरूक कर सकेंगे। जनपद के बार्डर एन्ट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग टीम एवं एन्टीजन टेस्ट टीमें नियुक्त की जाएंगी। यह टीमें शिफ्ट वाइज 24 घंटे कार्य करेंगी। कोविड केयर सेंटर स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रथम फेज में 16 भवनों को चिन्हित किया गया है, जिसके संबंध में टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोविड 19 से जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किये जा रहे है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार श्री एस.के. झा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।