ढाई-ढाई हजार के दो इनामी बदमाश जो देहरादून के चार थानों से वांछित चल रहे थे को थाना रायपुर पुलिस द्वारा गोपालगंज बिहार से गिरफ्तार किया गया

 देहरादून।।ढाई-ढाई हजार के दो इनामी बदमाश जो देहरादून के चार थानों से वांछित चल रहे थे को थाना रायपुर पुलिस द्वारा गोपालगंज बिहार से गिरफ्तार किया गया

दिनांक 07.07.2020 को थाना रायपुर देहरादून पर वादी मुकदमा मयंक शर्मा द्वारा तहरीर दी गयी की आज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर से एलईडी टीवी ज्वैलरी व नगद धनराशी चोरी कर ली गयी है दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 139/2020 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त शिवा कुमार को दिनांक 08.07.2020 को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त शिवा कुमार से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त अरुण साहनी उर्फ थापा पुत्र रामचन्द्र साहनी व अभियुक्त लक्ष्मण साहनी उर्फ पकोडी पुत्र दाहर साहनी निवासीगण ग्राम टिसडी थाना बांसवाडा जिला दरभंगा बिहार का घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। घटना के बाद से ही अभियुक्त गण लगातार फरार चल रहे थे। अभियुक्त गणों पर श्रीेमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500-2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा चलाए जा रहे अभियान इनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमा *अपराध संख्या 139/20 धारा 457/380/411* में 06 माह से वांछित व फरार चल रहे अभियुक्त लक्ष्मण साहनी उर्फ पकौड़ी व अरुण साहनी उर्फ थापा जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे की गिरफ्तारी के संबंध में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी महोदय* के दिशा निर्देश में *थानाध्यक्ष रायपुर महोदय* द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई जिस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.12.2020 को अभियुक्त गण लक्ष्मण साहनी उर्फ पकौडी व अभियुक्त अरुण साहनी उर्फ थापा को गोपालगंज बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्तगण*

01- अरुण साहनी उर्फ थापा पुत्र रामचन्द्र साहनी

02- लक्ष्मण साहनी उर्फ पकोडी पुत्र दाहर साहनी
निवासीगण ग्राम टिसडी थाना बांसवाडा जिला दरभंगा बिहार

*आपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ पकौडी*
01- मु0अ0सं0 89/2020 धारा 380 भादवि थाना राजपुर,
02- मु0अ0सं0 139/2020 धारा 380/457 भादवि,
03- मु0अ0सं0 93/2018 धारा 380/427/411 भादवि थाना राजपुर, 04- मु0अ0सं0 94/2018 धारा 380/427/411 भादवि थाना राजुपर,
05- मु0अ0सं0 95/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना राजपुर,
06- मु0अ0सं0 157/2018 धारा 380/411 भादवि थाना बसन्त विहार,
07- मु0अ0सं0 19/2017 धारा 380/411 भादवि कोतवाली नगर,
08- मु0अ0सं0 252/2017 धारा 380/427/411 भादवि कोतवाली नगर

2- *अभियुक्त अरूण साहनी उर्फ थापा का आपराधिक इतिहास*
01-मु0अ0सं0 107/2020 धारा 454/380/411 भादवि थाना प्रेमनगर,

02- मु0अ0सं0 89/2020 धारा 380 भादवि थाना राजुपर,

03- मु0अ0सं0 139/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रायपुर,

04- मु0अ0सं0302/2020 धारा 380/427/411 भादवि,

*पुलिस टीम-*
01- श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर
02- सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
03- थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी,
04- व0उ0नि0 श्री आशीष रावत,
05- उ0नि0 सुमेर सिंह,
06- कानि0 पदम
07- कानि0 1211 महेश उनियाल
08- कानि0 914 सुनील पंवार
09- कानि आशीष SOG
10- कानि प्रमोद SOG

**जब पुलिस टीम दोनों को देहरादून ला रही थी पुलिस द्वारा टेक्सी हायर की गई एवम देहरादून आ रही थी आज रात्रि करीब 2 30 बजे बरेली मुरादाबाद मिनी बायपास रोड पर घना कोहरा होने के कारण गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी जिस कारण चालक को चोट आई है एवम एक सिपाही पदम गम्भीर घायल हो गया है si सुमेर के सीने में चोट लगी ऐसे में शातिर अपराधियो के भागने की पूर्ण संभावना थी लेकिन si सुमेर सिंह द्वारा ऐसी विकट परिस्थिति में अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों की हथकड़ी के रस्से को अपने शरीर से लपेट लिया एवम करीब आधे घण्टे तक जब तक स्थानीय पुलिस पहुंची तब तक दोनों अभियुक्तों को अकेले अपने शरीर से लपेट कर कब्जे में रखा एवम स्थानीय पुलिस थाना इज्जतनगर बरेली की मदद से फिर सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर सभी का* **प्राथमिक उपचार किया सिपाही पदम् को अधिक चोट आने के कारण उन्हें एम्बुलेंस में देहरादून रवाना किया गया*
Si सुमेर एवम सिपाही पदम सिंह की बहादुरी एवम विकट परिस्थितिमें की गई ड्यूटी की सभी ने सराहना की है