मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार, डाॅ0 वी0के0एस0 यादव ने जानकारी दी है कि कार्यालय परियोजना प्रबन्धक निर्माण एंव अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखण्ड पेयजल निगम, जगजीतपुर द्वारा अवगत कराया।

हरिद्वार। मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार, डाॅ0 वी0के0एस0 यादव ने जानकारी दी है कि कार्यालय परियोजना प्रबन्धक निर्माण एंव अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखण्ड पेयजल निगम, जगजीतपुर द्वारा अवगत कराया है कि हरिद्वार नगर के 68 एम0एल0डी0, एस0टी0पी0 जगजीतपुर एंव 14 एम0एल0डी0, एस0टी0पी0, सराय में उत्सर्जित होने वाली स्लीज (आॅर्गेनिक खाद्य) काफी मात्रा में उपरोक्त दोनों स्थलों पर उपलब्ध है, जिसे वह कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराने को तैयार है। कृषक भाइयों को निःशुल्क खाद्य प्राप्त करने हेतु एस0टी0पी0, पर अभिलेख हेतु अपने आधार  कार्ड की छायाप्रति, पता, मोबाईल नं0 एवं वाहन नं0 आदि की सूचना देनी होगी तथा किसी  भी प्रकार का कोई अन्य चार्ज नही दिया जाना है।
इस सम्बन्ध में किसान भाई किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर श्री आर0के0जैन, परियोजना प्रबन्धक के मो0नं0- 9634337116 पर सम्पर्क कर सकते हंै।