मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने भगवानपुर तहसील के अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश दिए।

देहरादून।।मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने भगवानपुर तहसील के अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को सचिवालय में विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश ने मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश से भेंट कर क्षेत्र में जल भराव की समस्या से अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को ड्रेनेज प्रोजेक्ट को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि  क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु 15 फरवरी, 2021 तक ड्रेनेज प्लान तैयार कर, 28 फरवरी तक डीपीआर तैयार कर ली जाए। अगले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 1 अप्रैल, 2021 से काम शुरू कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्री-कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी 28, फरवरी तक पूर्ण करते हुए 31 मई, 2021 तक प्रत्येक स्थिति में कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सिडकुल एस.ए. मुरूगेशन भी उपस्थित थे।