अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है- भाजपा
देहरादून-भाजपा पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इसके लिए प्रदेश के 95 ब्लाक में चौपाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर गोष्टी तथा प्रधानमन्त्री द्वारा किसानो के कल्याण की योजना कृषि विधेयक को स्क्रीन के जरिये श्रवण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला को पूरे प्रदेश में समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। पुष्कर काला ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 11 बजे से 12 बजे तक स्थानीय नेताओं व प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किये गए मन्त्री, दायित्वधारी व विधायक द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता को बताया जाएगा, उसके बाद 12 बजे से 1 बजे तक सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री के उध्बोधन को सुना जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 2000 रुपये प्रति किसान के खाते में ट्रांसफर करेंगे।