ब्रेकिंग न्यूज़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ‘नया वायरस तेजी से फैलता है, अस्पतालों में बढ़ सकते हैं मरीज’

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट स्ट्रेन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उनका फोकस अभी ट्रांसमिशन की चेन को दबाने पर है। अधिकारियों ने भी बताया गया कि अगर राज्य एहतियातन नाइट कर्फ्यू लगाना चाहते हैं, तो वो इसपर फैसला ले सकते हैं। नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा कि ‘ट्रांसमिशन की चेन को हमने दबाना है। अभी नंबर कम है इसलिए अभी करना आसान है और ये हो सकता है।’

वीके पॉल ने कहा कि ‘गृह मंत्रालय ने राज्यों को कहा है कि अगर  फैलाव रोकने के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने की ज़रूरत हो तो वो फ़ैसला ले सकते हैं।’ आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि यह नया वैरिएंट ज़्यादा फैलता है इसलिए चिंता की बात है, लेकिन वैक्सीन का असर बना रहेगा।