सबसे बड़ी खबर भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एकसाथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी

Covid 19 vaccine: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. डीसीजीआई के डायरेक्टर वीजी सोमानी ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति का आधिकारिक ऐलान किया.DCGI के फैसले के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एकसाथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है. दोनों ही वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्टोर हो सकती हैं. वीजी सोमानी ने कहा कि आपात इस्तेमाल के लिए मंजूर की गई दोनों वैक्सीन पूरी तरह से महफूज हैं.          करीब एक साल तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के बीच भारत को 2 वैक्सीन मिल गई हैं. कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) नाम की वैक्सीन लोगों तक किस तरह से पहुंचेगी. इसके लिए पूरे देश में ड्राई रन चल रहा है. हालांकि सबसे पहले वैक्सीन डॉक्टर, नर्स, हेल्थ वर्कर्स या फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगी.                                    भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) पूरी तरह से स्वदेशी है. ये वैक्सीन हैदराबाद लैब में तैयार की गई है. वहीं, कोविशील्ड (Covishield) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने मिलकर बनाया है.