सेंट जॉर्ज विद्यालय परिसर तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन

मसूरी। शहर के बार्लोगंज स्थित एक स्कूल में छात्र और स्टाफ के करीब एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि सेंट जॉर्ज कॉलेज में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने से गोलवे कॉटेज और गोलवे कॉटेज की चारों दिशाओं को सेंट जॉर्ज विद्यालय परिसर तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किया गया है।
वहीं सेंट जॉर्ज विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि गोलवे कॉटेज विद्यालय का ही चिकित्सा भवन है। केवल गोलवे कॉटेज को ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ ने कहा कि कॉलेज परिसर गोलवे कॉटेज जो कि एक चिकित्सालय है को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। स्कूल में सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। स्कूल आने वाले सभी छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों में कोराना के लक्षण पाए गए थे, जिन्हें आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में स्थित चिकित्सालय में सभी छात्रों को रखा गया है। पूरे अस्पताल क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पठन-पाठन का कार्य विधिवत रूप से चल रहा है। स्कूल परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य ने कहा कि केवल एक भवन (गोलवे कॉटेज) को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहां पर सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।