बैंक एप फ्रॉड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। करोड़ों के अंतरराष्ट्रीय पावर बैंक एप फ्रॉड मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर पुलिस व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट ने तमिलनाडु में दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने तमिलनाडु के सालेम और इरोड जिले में कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर चार दिन का कस्टडी रिमांड लिया है। देश के सबसे बड़े साइबर फ्रॉड केस में उत्तराखंड पुलिस को अहम सफलता मिली है।