पितृ अमावस्या पर स्नान के लिए हरकी पैड़ी का रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

हरिद्वार। अमावस्या स्नान को देखते हुए हरिद्वार में बुधवार सुबह 4 बजे से यातायात प्लान स्नान की समाप्ति तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। साथ ही शहर के अंदरूनी मार्गों पर जाम से बचने को भी यातायात प्लान लागू किया है। अमावस्या स्नान के दिन बड़े पैमाने पर लोग पित्र विसर्जन को भी हरिद्वार पहुंचते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर हरिद्वार आते हैं।
दिल्ली, मेरठ मुज्जफरनगर की ओर से हरिद्वार आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। छोटे वाहनों कार व जीप हरिराम इंटर कालेज मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोडीबेलवाला व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। बिजनौर और नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस बैरागी कैंप पार्किंग मैदान में पार्क होंगे। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली और बसें जयराम मोड़ कट से टर्न कराकर पंतद्वीप पार्किंग में खड़ी की जाएंगी।
तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर बाहरी राज्यों के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शिवमूर्ति चौक अंदर से ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन तुलसी चौक की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। चंडीचौक ललतारो पुल से वाल्मीकि चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाहरी राज्यों के वाहन प्रतिबंध रहेंगे।