देवभूमि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण ने कहा भाजपा सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ नौजवानों को छलने का काम किया
देहरादून।देवभूमि महासभा कि केंद्रीय कार्यालय में आयोजित देहरादून जिले की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील थपलियाल ने की इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा की जिस तरह से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपनी सीमाओं को लांग चुका है जो बहुत ही चिंता दायक है सरकारी विभागों में आम आदमी के कार्य बिना रिश्वत एवं जान पहचान की हो ना नामुमकिन सात साबित हुआ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार को मजबूती से बढ़ावा मिला है लगभग साढ़े चार वर्षों में भाजपा सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ नौजवानों को छलने का काम किया है भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को बेरोजगार नौजवानों का राज्य बना दिया जबकि रोजगार के नाम पर करोड़ों रुपया सरकार ने विज्ञापन पर खर्च कर दिए उत्तराखंड में रोजगार सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित रहा उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ सरकार सड़कों की गड्ढे भरने तक सीमित रही देहरादून नगर निगम में पॉलीथिन प्रतिबंधित करने हेतु त्रिवेंद्र सरकार व नगर निगम द्वारा लाखों लोगों की मानव श्रृंखला बनाकर देहरादून शहर को चारों तरफ से जाम में फंसाने का काम किया लेकिन इतना बड़ा आयोजन करने की बात पॉलिथीन का उपयोग पहले से ज्यादा मात्रा में की जा रही है यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित रही है इस अवसर पर महासभा के केंद्रीय संगठन मंत्री श्री धन सिंह पवार केंद्रीय संगठन मंत्री मनवीर सिंह नेगी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता आशीष नौटियाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सती जिला महामंत्री रवि डबराल राजेश रावत नीलम नेगी शांति रावत गीता गैरोला गीता नेगी राहुल नेगी सहित कई लोग उपस्थित थे