शरदीय अष्टमी पर घरों में हुआ कन्या पूजन,महागौरी की पूजा के लिए मंदिर में रही भीड़
देहरादून। शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मौके पर मां के आठवें स्वरूप के रूप में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी मंदिरों में अष्टमी तिथि के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही प्रदेश की राजधानी देहरादून में मां की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं घरों में ब्रत रखने वालों ने कन्या पूजन कर उद्यापन किया। छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन कराया गया।
बीते दें कि, 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हुआ था। बुधवार को अष्टमी तिथि पर मां के आठवां स्वरूप देवी महागौरी की पूजा का विधान है। मां महागौरी की पूजा के विधान के तहत नवरात्रि के व्रत रखकर अष्टमी के दिन उद्यापन और पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन का विधान है। इसी के तहत उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई और घरों में कन्या पूजन किया गया। प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना और मां के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए पहंुचे।. जहां मंदिरों में मां के भक्तों ने पूजा-अर्चना की तो वहीं घरों में भी नवरात्रि के व्रत रखकर अष्टमी पर उद्यापन और अष्टमी पूजन कर कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन के तहत घरों में मां के भक्तों ने नौ देवियों के रूप में छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया और उन्हें उपहार भी दिए। मां के स्वरूप में बैठी छोटी-छोटी कन्याओं ने मां के व्रत रखने वाले भक्तों को आशीर्वाद भी दिया।