उत्तराखंड में मौसम से हालात खराब, अमित शाह ने सीएम धामी से ली जानकारी
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर साल 2013 की तरह भयावह स्थिति बनती नजर आ रही है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 24 घंटे से ज्यादा समय से भी बारिश हो रही है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सीएम धामी ने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव और तैयारियों के विषय में जानकारी ली है। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को हर घंटे रिपोर्ट अपडेट करने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। देर रात से रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश जारी है। वहीं, आज इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एहतियातन केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। प्रशासन ने चारधाम यात्रियों से बारिश में यात्रा पर न आने की अपील की है। साथ ही यात्रियों को अभी यथास्थान पर रुकने के लिए कहा गया है।