गंगा में विसर्जित हुईं महायोद्धा बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति

हरिद्वार।  देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत  और मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गईं। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अस्थि कलश सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार लाए गए. सीडीएस बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी समेत अन्य परिजनों ने अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं।
जनरल बिपिन रावत के अस्थि विसर्जन के लिए वीआईपी घाट पर तमाम लोग पहुंचे थे। इनमें उत्तराखंड सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और धन सिंह रावत पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीआईपी घाट पर मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी वीआईपी घाट पहुंचे। बता दें कि, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे  में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत ने जान गंवाई। सीडीएस के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 सैनिकों की मौत हुई है। जिसको लेकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।