भटवाडी में कर्नल कोठियाल का संबोधन,सरकार बनने के बाद फौज में अधिकारी बनाने की देंगे ट्रेनिंग: आप
गंगोत्री विधानसभा दौरे के दूसरे दिन आज आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल भटवाडी बाजार पहुंचे जहां उनका आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं का बहुत बडा हुजूम उनके स्वागत के लिए जहां खडा था वहीं युवा और स्थानीय जनता भी उनके स्वागत के लिए खडी नजर आई। पूरे बाजार में जहां जहां कर्नल कोठियाल निकले उनके पीछे बहुत बडा जनसैलाब चलता नजर आया। इस दौरान कर्नल कोठियाल और आप पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंजता नजर आया।
भटवाडी का पूरा बाजार आप के झंडों और तिरंगों से आज पटा हुआ नजर आ रहा था। हर ओर जनता भटवाडी में कर्नल कोठियाल की झलक पाने को लालायित नजर आई। इसके बाद कर्नन कोठियाल ने एक छत से चढकर सभी लोगों का अभिवादन किया। इस जनसपंर्क के दौरान कई बुजुर्गों ने कर्नल कोठियाल को आशिर्वाद दिया तो युवाओं ने कर्नल कोठियाल को अपना पूरा समर्थन दिया। इससे पहले वो नेताला बाजार,हिना बाजार,मनेरी बाजार और लाटा बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और जहां कई बुजुर्गों की उन्होंने कुशलक्षेम जानी वहीं आन वाले चुनावों के लिए उनका समर्थन और आशिर्वाद भी मांगा।
इसके बाद कर्नल कोठियाल ने भास्केश्वर महादेव के दर्शन कर उनका आशिर्वाद लिया । इसके बाद भटवाडी में जनसंपर्क करते हुए उनका सैकडों लोगों का काफिला जनसभा स्थल पहुंचा जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले कई लोगों को आज आप पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई जिसमें युवा,महिलाएं,और अन्य लोग शामिल थे।
इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने यहां मौजूद जनसैलाब को धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि उनके पिता एक सैनिक थे जिन्होंने राईफलमैन के तौर पर भर्ती होकर आईजी पद से रिटायर हुए। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि आज तक हम फौज के लिए सैनिकों की भर्ती की ट्रेनिंग दिया करते थे लेकिन अब सरकार बनने पर अधिकारी बनने की ट्रेनिंग शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले यहां से सिर्फ फौजी जाते थे लेकिन अब यहां से अधिकारी भी बडी तादाद में सेना में भर्ती होंगे ताकि वो भी बडे अधिकारी रैंक तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि आप के जन सैलाब के आगे बीजेपी कांग्रेस की बौखलाहट देखते ही नजर आ रही है। उन्हें अपनी सियासी जमीन बचाने में ऐडी चोटी का जोर लगाना पड रहा है। लोकतंत्र की लहर के आगे कोई नहीं टिक पाता । आज पूरे प्रदेश से दोनों पार्टियां बाहर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी कर्मभूमि है। यहां मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। आपदा के समय भुक्की गांव में 2013 के दौरान जब हम फंसे तो 3 दिनों में उत्तरकाशी पहुंचे जिस दौरान कई लोग यात्रा के दौरान रास्तों में फंस गए । उस समय युवाओं की दस टीमें हमने बनाई और उस दौरान साढे 6 हजार लोगों को हमारी टीमों ने रेस्क्यू किया। इसके बाद इस आपरेशन को देखकर हमें केदारनाथ में आपदा के दौरान काम करने का मौका मिला। साढे सात सौ लोगों को लेकर मैं केदारनाथ पहुंचा।
उन्होंने कहा कि उस दौरान चारों तरफ लाशें ही लाशें पडी थीं और उस विपरीत परिस्थति में हमने काम करके दिखाया। बाबा ने हमें हौसला दिया और केदारनाथ पुननिर्माण से हमने सीखा कि जब केदारनाथ में काम हो सकता है तो फिर राज्य के अन्य इलाकों में क्यों काम नहीं हो सकते ,इसके लिए इच्छा शक्ति की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद हमने यूथ फाउंडेशन की स्थापना की और हमने सोचा कि जब बिना सरकार के हम हजारों युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेनिंग दे सकते हैं तो सरकार में आने के बाद तो हम लाखों युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। इसके लिए राजनीतिक पार्टी जरुरी थी। उन्होंने कहा कि यहां हमेशा कांग्रेस बीजेपी ने राज किया और सिर्फ अपने लोगों का भला किया है। ये दोनों पार्टियां दिल्ली से चलती हैं। उन्हेांने कहा कि अखबार लिख रहे हैं सीएम पीएम के साथ मिलकर करेंगे विकास,तो क्या उत्तराखंड के लोगों में क्या कुव्वत नहीं है। बीजेपी के नेताओं को सहारा लेने की आदत पड चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बीजेपी के नेता टिकट के लिए अपने आकाओ के आगे उठक बैठक लगाते हैं जो मेरे बस की बात नहीं थी। मैंने दिल्ली का माॅडल देखा और आप पार्टी चुनी। आज प्रदेश को बने 21 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में आज भी हमारे सपने पूरे नहीं हो पाए। आज भी यहां के सवाल सुलगते हुए हैं। यहां स्कूल,अस्पताल,रोजगार जैसे गंभीर मुद्दे हैं । यहां के बच्चों मे पढ़ने की कुव्वत है लेकिन स्कूल अच्छे नहीं हैं। यहां की मातांए बच्चों की जन्म देती हैं लेकिन स्वास्थय सेवा के अभाव में कई महिलाएं दम तोड देती हैं। आज टिहरी आधे देश को बिजली दे रहा है लेकिन उसके बावजूद उत्तराखंड के लोगो को मु्फ्त बिजली नहीं मिल रही है जबकि दिल्ली बिजली खरीदने के बाद भी लोगों को मुफ्त बिजली दे रही है। दिल्ली में बिल शून्य आते हैं लेकिन उत्तराखंड में हजारों के बिल आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार अपने उफान पर है। लेकिन दिल्ली में भ्रष्टाचारियो के खिलाफ सरकार कार्यवाही करती है।
उन्होंने कहा,आप पार्टी आंदोलन से बनी पार्टी है जिसने 9 साल में दिल्ली में अच्छी शिक्षा,स्वास्थय सेवाएं जनता को दी है। वहां के बच्चो को मुफ्त स्कूली शिक्षा के साथ लाखों की कोचिंग मुफ्त दी जा रही है। वहां लोगो का लाखों का इलाज मुफ्त है। इन सभी बातों को जानकर मैंने आप पार्टी का दामन थामा। जो पार्टियां 20 सालों से प्रदेश का विकास नहीं कर पाई क्या वो पार्टी अच्छी है या फिर वो पार्टी अच्छी है जिसने महज 7 सालो में दिल्ली की कायाकल्प कर दी। उन्होंने कहा,बीजेपी सरकार ने प्रदेश की संपति टिहरी डैम की ताकत यूपी के हवाले कर दी । उत्तराखंड के साथ आज भी केन्द्र में बैठी सरकार भेदभाव करती है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनता की पार्टी है। बीजेपी कांग्रेस आप पार्टी को बदनाम करने का काम कर रही है क्योंकि हम राजनीति लोग नहीं आदोलनकारी लोग हैं। उन्हेांने जनता से आहवाहन किया कि आप सभी लोग आप पार्टी को आगे लेकर आएं क्योंकि आप पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। उन्होंने गढवाल राईफल की भी तारीफ की कि यहां ऐसे ऐसे वीर सैनिक पैदा हुए जिन्होंने पूरी दुनिया में गढवाल का नाम रौशन किया।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी फौज के नाम पर राजनीति करती है। ऐसी ओछी राजनीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश का भ्रमण करता हूं और लोगों का बहुत प्यार मुझे मिलता है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सभी घोषणाओ के बारे में भी जनता को बताया और यह भी जानकारी दी कि कैसे सरकार बनते ही उन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने आखिरी में आहवाहन किया और कहा कि यह युद्ध है और इस युद्ध को हमें हर हाल में जीतना है।