कांग्रेस इस सप्ताह में जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इनका टिकट पक्का

देहरादून। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election Dates) के लिए वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 10 मार्च को साफ हो जाएंगे. निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. खबर है कि उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट  (Congress Candidates List) एक सप्ताह के अंदर आ जाएगी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के लिए 11 जनवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी. इस बैठक में प्रत्याशियों की दावेदारी के साथ एक परिवार-एक टिकट के फॉर्मूले पर भी कांग्रेस आलाकमान को फैसला लेना है. सूत्रों की मानें उत्तराखंड में पार्टी इस फॉर्मूले को किनारे रख सकती है. खबर है कि यशपाल आर्य और उनके बेटे को टिकट मिलना तय है. वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार हरिश रावत के साथ उनकी बेटी भी चुनाव लड़ सकती हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस (Congress) पहली लिस्ट में राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 45 पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने इन 45 सीटों पर टिकट बंटवारे के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं सूत्रों के अनुसार, राज्य की कुल 70 में से करीब 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर असमंजस में है. ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.