ए क्लास अधिकारी बताकर 16 लाख की ठगी
देहरादून। खुद को क्लास ए अधिकारी बताकर नौकरी दिलवाने के नाम पर रायवाला निवासी एक व्यक्ति से पांच लोग ने 16 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि खुशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह निवासी रायवाला जिला देहरादून में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि निकेश पुच पुटे पुत्र राम भाउनाथ निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडी हाउस नई दिल्ली और उसके चार अन्य साथियों ने खुद को क्लास ए अधिकारी बताया।इन्होंने पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर भुवन चंद्र से रुपए लिए। जब पेट्रोल पंप नहीं मिला तो उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे। पीड़ित के मुताबिक आरोपितों ने उसे स्टील अथारिटी इंडिया लिमिटेड बुकारो में नौकरी दिलाने की बात कही। इन सभी ने उनसे कुल 16 लाख रुपए ले लिए, उसे वह लौटा नहीं रहे हैं।पुलिस ने निकेश पुच पुटे उसके साथी आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशीपुर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कारपोरेशन लिमिटेड नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।