सतपाल महाराज ने किए पीडब्यूडी अधिकारियों को मानसून सीजन के लिए तैयार रहने के निर्देश

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आगामी मॉनसून सीजन के लिए तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही बिना अप्रूवल के काम करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। देहरादून में सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मॉनसून सीजन को लेकर विभाग की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा के तहत आने वाली सभी चुनौतियों से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए। सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह बिना वित्तीय स्वीकृति के किसी कार्य को अप्रूव ना करें। उन्होंने वन विभाग के एक मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना परमिशन के काम किया तो उस पर कार्रवाई होगी। सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 15 जून से पहले सड़कों के किनारे बनने वाली नालियों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि आगामी मॉनसून सीजन में सड़कों को कम से कम नुकसान हो। उन्होंने देहरादून शहर में खास तौर से स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की। स्मार्ट सिटी, शहरी विकास विभाग, पर्यटन, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग की एक संयुक्त बैठक करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का आपस में समन्वय स्थापित होना चाहिए। ताकि कहीं पर भी ना पैसे की बर्बादी हो और ना ही आम जनता को परेशानी हो।