नौकरी के नाम पर ठगे 10 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार
चमोली। नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने खुद को कई वरिष्ठ अधिकारियों व नेताओं का परिचित बताकर जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगे थे।
नौकरी न मिलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। आरोपित के खिलाफ पहले भी देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि गौचर निवासी अखिलेश कुमार ने कर्णप्रयाग थाने में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि उसके परिचित रुद्रप्रयाग जिले के नगरासू थाना क्षेत्र निवासी हरीश पंचपाल ने उससे जिला सूचना अधिकारी की नौकरी लगाने का झांसा देकर दस लाख रुपये ठगे हैं।
अब नौकरी नहीं लगी तो आरोपित रुपये भी वापस नहीं कर रहा है और न ही फोन उठा रहा है। मामले में कोतवाली कर्णप्रयाग मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर आरोपित हरीश पंचवाल को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया।