फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदीदा जगह बना उत्तराखण्ड: सीएम धामी
देहरादून। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है। इसके बादं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि की देवतुल्य जनता के सहयोग एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फिल्म नीति का ही प्रभाव है, जो आज उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा जगह बन रही है।
उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की यहां की वादियां पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां समय-समय पर कई बॉलीवुड फिल्मों का फिल्मांकन होता रहता है। उत्तराखंड में फिल्माई गई कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक दर्ज की है। वहीं 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को पुरस्कार मिला है। जिससे साफ हो गया है कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग अपनी पकड़ बना रहा है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि की देवतुल्य जनता के सहयोग एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फिल्म नीति का ही प्रभाव है, जो आज उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा जगह बन रही है।