सांसद टिहरी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह ने अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। सांसद टिहरी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने निजी आवास में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली 8 दिन पहले भारी वर्षा से जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। भारी वर्षा से रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मालदेवता सरखेत , तिमली, मानसिंहवाला, भेंस बाड़ा, सेरकी, चमरोली आदि स्थानों पर भारी नुकसान हो गया था मौके पर पीडब्ल्यूडी के चीफ अयाज अहमद ने आपदा में भारी नुकसान के बारे में जानकारी दी जितनी भी टूटी फूटी सड़कें होगी उनको तत्काल ठीक करवा दिया जाएगा ताकि गांव वालों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद खंडूड़ी ने भी अधिकारियों को जानकारी दी टिहरी सांसद के प्रतिनिधि भी है । पिछले 8 दिन से लगातार अधिकारियों के साथ आपदा क्षेत्र अपनी कर्मठ सेवा दे रहे हैं । सांसद टिहरी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह ने अधिकारियों को फोन में वार्ता करके निर्देश दिए कि आपदा क्षेत्र में जल्द से जल्द सड़क बिजली पानी को सुरक्षित किया जाए और साथ-साथ सोंग नदी पुल का टाइमिंग भी सही किया जाए इस मौके पर समस्त अधिकारी एवं कार्यकर्ता बलवीर रावत राजेश राणा अनुज रावत आदि मौजूद थे