नथुवाला की स्थानीय जनता ने अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग

देहरादून। अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में नथुवाला 100 नंबर वार्ड के स्थानीय निवासी ने आज गुजरो वाली चौक मैं गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमने उत्तराखंड की एक बेटी को खोया है, जिसके लिए सभी दुखी हैं। इस मौके पर यूकेडी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा दोषियों को सजा देकर न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समाज इस प्रकार की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

समाजसेवी हीरा सिंह फरस्वांण ने कहा है हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं परंतु कुछ अपराधी विचार के लोग बेटियों की हत्या करने में कोई संकोच नहीं करते हैं यह बहुत ही निंदनीय घटना है जो अंकिता के साथ हुई है अंकिता हत्याकांड के आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए एवं अंकिता के घर- परिवार वाले को इंसाफ मिलने चाहिए।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान मधु सेमवाल ने भी इस घटना के बारे में अपने विचार रखें। इस मौके पर ग्राम वासियों व पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी गहरा दुख प्रकट किया जहां इस मौके पर स्थानीय जनता ने आक्रोश रैली के साथ नारेबाजी में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके में पूर्व जिला पंचायत हेमा पुरोहित भी शामिल हुई।