मंदिर में चोरी, गोलू देवता का चढ़ावा उड़ाया

अल्मोड़ा। नवरात्रि पर जहां भक्त माता की अराधना में लीन है तो वहीं चोर इस पावन धार्मिक पर्व पर भी अपनी गतिविधियों से बाज नही आ रहे है। खूंट गांव में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। खूंट में देर रात चोर गांव के स्थानीय गोलू देवता के मंदिर का गुल्लक तोड़कर हज़ारों की नकदी चुरा ले गए।
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर खूंट गांव के गोलू देवता के मंदिर से चोर गुल्लक तोड़ कर चढ़ावे की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह पुजारी ने देखा कि मंदिर के गुल्लक का ताला टूटा है. गुल्लक की सारी नकदी गायब है। जिसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये चोरी होने की बात कही। स्थानीय निवासी शंकर भोज ने बताया गांव के मंदिरों में पहले भी 4 बार चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बाहरी फेरी वालों पर चोरी का शक जताया है। ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाते हुए फेरी वालों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही गांव में प्रवेश देने की मांग की है।