छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
स्याल्दे। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों के लिए एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रदेशभर से मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में डेढ़ हजार रुपए तक की धनराशि दी जाती है ।
रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने बताया कि इस वर्ष विकास खण्ड से 174 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा निर्विवादित ढंग से संपन्न कराई गई है। विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर अभिभावकों तक जानकारी दी जाती है। जिस से अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। रौतेला ने कहा कि विभाग का पूरा ध्यान छात्रों को क्वालिटी शिक्षा देने पर है। जिससे छात्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए तैयार हो सके। परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई। वहीं परीक्षा केंद्र से बाहर आने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। राउमावि लालनगरी की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा भावना और राइका अगासपुर के छात्र चंद्रशेखर ने बताया कि प्रश्नपत्र बहुत अनुकूल था। वहीं कुछ छात्रों ने गणित के प्रश्नों को थोड़ा परेशान करने वाला बताया।