एसएसपी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक

हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि अधीनस्थ थाना-चैकियों में आने वाले फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से लेते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपराध नियंत्रण को ठोस कार्य योजना बनाएं।
अवांछित तत्वों व संदिग्धों पर कार्रवाई करें। अपराधिक तत्वों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने चैकी क्षेत्र में रह रहे किराएदारों व बाहरी लोगों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। साथ ही क्षेत्र में घूमने वाले फड़-फेरी वालों का भी सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि विवेचक लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी थाना व चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसएसपी ने माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर एस पी सिटी हरबंस सिंह ,एस पी क्राइम जगदीश चंद्र सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चैधरी, आदि मौजूद थे।