राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में माननीय मंत्री श्री बी. एल. वर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के उपलक्ष में माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ,श्री बी. एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा द्वारा संस्थान की विविध उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया गया। माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बी.एल. वर्मा जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक और व्यवहारिक स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी आवश्यक है।
माननीय मंत्रीजी ने संस्थान द्वारा दृष्टि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही, उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द के प्रयोग की भी सराहना की, जो दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान के साथ स्थान देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
अपने संबोधन में मंत्रीजी ने संस्थान की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्थान ने देश को तीन दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी दिए हैं, जो एक गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग छात्रों ने हर कला क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो उन्हें एक नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
मंत्रीजी ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय द्वारा संस्थान को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में यह संस्थान अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ा सके।
अंत में, उन्होंने देश की प्रगति में दिव्यांगजनों की भागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह वर्ग समाज के विकास में एक अद्वितीय भूमिका निभा रहा है, और हमें उनके योगदान को प्रोत्साहित करना चाहिए।
1.’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत संस्थान में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को माननीय मंत्री जी के कर-कमलों से पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, संस्थान के सफाई कर्मियों का भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करने के लिए उनका सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
2. समारोह में माननीय मंत्री जी द्वारा संस्थान के नव निर्मित ‘सुगम्य वाचनालय’ का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुगम और सरल उपकरणों की मदद से दृष्टिबाधित विद्यार्थी आसानी से पढ़ सकेंगे जिससे उनके शैक्षिक उन्नयन में ये रीडिंग रूम महत्वपूर्ण योगदान देने में सहायक होगा ।
3. साथ ही राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत माननीय मंत्री श्री बी एल वर्मा द्वारा चिन्हित लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जो उनकी दैनिक जीवन में सहायता प्रदान करेंगे।
4. पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त करते हुए माननीय मंत्री जी ने ‘एक पेड़, माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्त,संस्थान के दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं द्वारा एकत्रित किए गए 63.5 किलो कचरे से बने इकोब्रिक्स से संस्थान परिसर में ‘इको ब्रिक चबूतरे’ का उद्घाटन किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संस्थान का महत्वपूर्ण कदम है।
5. कार्यक्रम के अंतिम चरण में माननीय मंत्री जी ने संस्थान के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने केंद्र की विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में इंजी. मनीष वर्मा निदेशक निपवेड, श्री जगप्रसाद ,महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम उत्तराखंड, व संस्थान के अन्य अधिकारीगण , कर्मचारीगण व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।