पॉली किड्स बालावाला का वार्षिक समारोह “धरोहर” धूम धाम से मनाया गया
देहरादून – – द पॉली किड्स बालावाला का वार्षिक समारोह ‘विविधता में एकता’ सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबरकला में आयोजित किया गया। यह एक शानदार आयोजन था जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की रंगीन संस्कृतियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियाँ और प्रदर्शन हुए जिन्होंने प्रत्येक राज्य के सार को समेट लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस्वती वंदना, पंजाबी भांगड़ा, गुजराती डांडिया, हमारो उत्तराखंड और साउथर्न वाइब्स थे जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बलावाला शाखा की निदेशक श्रीमती शालिनी नेगी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने स्कूल की रचनात्मकता, शिक्षा और विकास की सराहना की।
वार्षिक समारोह में संस्थापक निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, निदेशक श्री रोहित सिंह, श्रीमती नंदिता सिंह, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्री आलोक छेत्री, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती शिप्रा आनंद, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पारुल, श्रीमती पूनम निगम और श्रीमती संगीता मल्होत्रा और द पॉली किड्स के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।