जनपद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में ओर तेजी लाए सभी अधिकारी – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

*हरिद्वार
      तीर्थनगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय  सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
         बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद को साफ स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए दो माह से अधिक समय से जनपद में सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी विभागों को सफाई अभियान में ओर तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता अभियान के लिए रोस्टर निर्गत किया गया है,इसके लिए संबंधित अधिकारी जारी किए रोस्टर के अनुसार स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता अभियान अभियान के लिए प्रेरित करे,जिससे कि जनपद को साफ स्वच्छ जनपद बनाया जा सके।
     जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है कि जनपद में संचालित हो रहे सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राइवेट अस्पतालों में सफाई अभियान चलाए जाने के लिए सभी को निर्देशित करने को कहा।उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देश दिए है कि जनपद में संचालित हो रहे होटल,ढाबा,रेस्टोरेंट के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करने को कहा गया साथ ही सभी से अपने दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं आस पास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाए जाए।
       उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिए ही कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाए,उन्होंने सहायक परियोजना निर्देशक को भी निर्देश दिए ही कि महिला समूह के माध्यम से भी उनके संबंधित क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने  वन विभाग को निर्देश दिए है कि वन क्षेत्रांतर्गत व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए।
         जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए ही कि नगर मे व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा बैरागी कैंप क्षेत्रांतर्गत में आयोजित हो रहे  समारोह के दृष्टिगत  बैरागी कैंप से लेकर शनिकुंज (भूपतवाला) क्षेत्र तक प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।
    जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा फेंका जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का कम से कम पांच हजार रुपए का चालान करने के निर्देश दिए गए।
   बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ विकास दीक्षित, एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया,मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,उप मुख्य अधिकारी नगर निगम दीपक गोस्वामी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।