उत्तराखण्ड सरकार व संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

देहरादून। भाजपा अब सरकार से संगठन तक बड़े बदलाव की तैयारियों में जुट गयी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खाली पड़े तीन मंत्री पदों को भरने के लिए दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से राय मशविरा कर रहे है। वहीं दो दिन पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले बंशीधर भगत जल्द नई कार्यकारणी, एक व्यक्ति एक पद और बदलाव के लिए वर्तमान समय को ही उचित बताकर यह संकेत दे रहे है कि भाजपा सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ मार्च 2020 में नये तेवर और कलेवर में दिखना चाहती है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जो दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली मेें है उन्होने आज प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हे राज्य की जरूरतों और अपनी सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया है। सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार मोदी व शाह से उन्होने मंत्रिमण्डल में खाली पड़े तीन मंत्री पदों को भरने पर चर्चा की है। तथा बहुत जल्द वह अब अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार करने जा रहे है। खास बात यह है कि मंत्रिमण्डल विस्तार के साथ ही सरकार द्वारा पार्टी के कुछ नेताओं को दायित्व भी बांटे जाने की तैयारी है। हालांकि सरकार अब तक 40 के आस पास कार्यकर्ताओं को विभिन्न निगम बोर्डो का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बना चुकी है लेकिन अभी बहुत लोगों को एडजस्ट किया जाना बाकी है। अभी बीते 14 जनवरी को भी 12कृ14 कार्यकर्ताओं को दायित्व बंाटे गये थे।
उधर नये प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत का कहना है कि बदलाव के लिए यही समय है। काम करने के लिए अब दो साल का समय ही बचा है। उनका कहना है कि जिनके पास दोहरी जिम्मेदारी है उनसे एक पद कम होगा जिसे दूसरे को दिया जा सके। वहीं अपनी कार्यकारणी के बारे में भी उनका कहना है कि बस प्रदेश का एक दौरा तो कर लूं अभी तो मेरा जन्म हुआ, परिवार व बाल बच्चे भी जल्द हो जायेेंगे। खाली पड़े तीन मंत्री पदों को भरने से लेकर दायित्योें के बंटवारे और कार्यकारणी गठन के तमाम काम मार्च से पहले निपटा कर भाजपा नये कलेवर के साथ अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में जुट चुकी है। उसका इरादा है कि शेष बचे समय में धरातल पर उसके किये विकास कार्य दिख सकें। इसलिए सरकार व संगठन में जो बदलाव किये जाने है उन्हे जल्द से जल्द निपटा लिया जाये।