ज्वेलर्स और बिल्डर के दफ्तर पर आयकर विभाग की कार्रवाई, मचा हड़कंप

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह एक बिल्डर और दो ज्वेलर्स के यहां छापा मारा?। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों और कंप्यूटर हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया है। वहीं सभी दस्तावेजों की बारीकी से छानबीन की जा रही है।